Thursday, April 8, 2010

हर राह भटका गई....

मेरी जिन्दगी के हरेक रुख़ पे क़िस्मत्,अन्धेरों के पर्दे यूँ लटका गई।
ग़ुज़र कर तो देखा,कई रास्तों पर,मग़र मुझको हर राह भटका गई ।।

खड़े होके देखा किनारे से जब-जब,नज़र आया था पास साहिल बहुत।
मग़र जब चले इत्मिनान-ओ-यकीं से,क़िनारे ही क़िश्ती भवँर खा गई।।

कई मोड़ ऐसे मिले राह में, जो कराते रहे मन्ज़िलों के ग़ुमां ।
वहीं आगये फिर,जहाँ से चले थे,ये किस राह पर ज़िन्दग़ी ला गई।।

सफ़र पे चले तो सुनहरी सुबह थी, मग़र राह में धुन्ध बढ़ती गई ।
अन्धेरा तो..गोपाल..कम ना हुआ,ज़िन्दग़ी की ही शाम-ए-सफ़र आ गई।।

1 comment: